top of page

।। दुनिया चले ना श्रीराम के बिना ।।

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना । रामजी चले ना हनुमान के बिना ।।ध्रु।।

 

सीताहरण की कहानी सुनो ।

बनवारी मेरी जुबानी सुनो ।।

सीताजी मिले ना श्रीराम के बिना ।

पता चले ना हनुमान के बिना ।।१।।

 

लक्ष्मण का बचना मुश्किल था ।

कौन बुटी लाने के काबिल था ?।।

लक्ष्मण बचे ना श्रीराम के बिना ।

बुटी मिले ना हनुमान के बिना ।।२।।

 

जबसे मैने रामायण पढली है ।

मैने इक बात समझली है ।।

रावण मरे ना श्रीराम के बिना ।

लंका जले ना हनुमान के बिना ।।३।।

 

सिंहासन पे बैठे है सीतारामजी ।

चरणों में बैठे है हनूमानजी ।।

मुक्ति मिले ना श्रीराम के बिना ।

शक्ति मिले ना हनुमान के बिना ।।४।।

 

दुनिया चले ना श्रीराम के बिना । रामजी चले ना हनुमान के बिना ।।ध्रु।।

bottom of page